Swing Trading में अपने Risk & Reward को कैसे मैनेज करें ?

Swing Trading करते समय हमेशा आपको अपने Risk Reward को मेंटेन करके चलना है जिससे कि आपको At the End आपका प्रॉफिट लॉस समझ में आए .

Types of Trading

1. Intraday Trading ( 90% Trader make Losses )
2. BTST ( Buy today sell Tomorrow )
3. Swing Trading ( 7 to 15 Days Holding )
4. Positional / Short Term / Long term

Decide Your Capital

Swing Trading शुरू करने से पहले अपनी एक कैपिटल को सुनिश्चित करें कि आपको इतनी कैपिटल से ट्रेड करना है फिर आपको अपनी कैपिटल के ऊपर Risk को कैलकुलेट करना है कि आपकी कितनी कैपिटल पर आप कितना Risk ले सकते हैं

Note – यह पूरी एनालिसिस हम Swing Trading को ध्यान में रखते हुए बता रहे हैं इसे इंट्राडे या ऑप्शन ट्रेडिंग में लागू मत कीजिएगा

  • मान लेते हैं आपके पास ₹10000 की कैपिटल है और आप इसे Trading स्टार्ट करते हैं
  • तो आप ₹10000 के No. Of Trades को एक बराबर हिस्से में बाटेंगे
  • आप ₹2000 के पांच ट्रेड में पैसा डालेंगे या 5000 के दो ट्रेड लेंगे या आप 1000 के 10 ट्रेड लेंगे
  • यह सारी कैलकुलेशन आपकी रिस्क लेने की क्षमता को निर्धारित करेगा
  • यदि आप ₹2000 के पांच स्टॉक में पैसा डालते हैं मान लीजिए कि आपके तीन स्टॉक में 10% के प्रॉफिट मिल गए और बाकी के दो स्टॉक्स में 5% के स्टॉप लॉस हिट हो जाते हैं फिर भी आप देखेंगे तो आप नेट पर प्रॉफिट में ही अपने आप को पाएंगे

Capital Diversification

हमेशा अपनी कैपिटल को डायवर्सिफाई रखिए, जो भी कैपिटल आपके पास है उसमें कुछ पैसा रियल एस्टेट में कुछ पैसा स्टॉक में कुछ पैसा Gold & Silver में इस तरीके से अपने पैसे को अलग-अलग तरीके से डिवाइड करिए  जिससे कि आपका Risk और भी कम हो जाएगा

Note – Trading करते समय आप हमेशा अपने स्टॉप लॉस ( Stop Loss ) को स्ट्रिक्टली फॉलो कीजिएगा Otherwise आपको बड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं

Success Mantra – आपको Trading में आने से अपने Greed & Fear को कंट्रोल करना सीखना होगा इसके लिए आपको अपनी साइकोलॉजी को बहुत ही स्ट्रांग करना होगा तभी आप ट्रेडिंग में सफलता पा सकते हैं और ट्रेडिंग में कैपिटल हमेशा अपनी रिस्क की क्षमता के अनुसार रखें उससे ज्यादा ना रखें अन्यथा आपका नुकसान होने की संभावना बहुत ज्यादा होगी

Sharing Is Caring:

Hello friends my name is Shivam Rathor, we are continuously trading since last 5 years and we are profitable, here we will share our personal experience with you for educational purpose.

1 thought on “Swing Trading में अपने Risk & Reward को कैसे मैनेज करें ?”

Leave a Comment