आजकल के समय में Trading काफी ज्यादा प्रचलित हो गई है और यह एक एक्स्ट्रा सोर्स आफ इनकम भी बन गया है जिससे कि लोग अपने व्यवसाय अपनी नौकरी या किसी और काम के साथ-साथ इसको पार्ट टाइम में Trading कर सकते हैं और यहां से अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।
यह ( Trading ) लोगों को सुनने में बहुत अच्छा और आसान लगता है लेकिन यह उतना आसान नहीं है जितना लोग समझते हैं इसमें लोगों ने बहुत सारे नुकसान भी किया है और बहुत बड़े-बड़े नुकसान किए हैं जिसकी की भरपाई करना मुश्किल है।
इसलिए Trading को शुरू करने से पहले अच्छे से इसको सीखिए समझिए और फिर इस मार्केट में आइये और मार्केट से पैसा कमाकर घर लेकर जाइए।
आज हम जानेंगे प्रक्रिया जिससे कि हम ट्रेडिंग को शुरू कर सकते हैं।
ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको अपना एक Trading करने के लिए डिमैट अकाउंट खोलना होता है जोकि कुछ अच्छे सेबी के द्वारा रजिस्टर ब्रोकर है उसमें हम रजिस्ट्रेशन करेंगे जहां से हम स्टॉक को खरीदेंगे और बेचेंगे।
इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी वह आपके अकाउंट खोलते समय अपने पास रखना है क्योंकि यह सारे डॉक्यूमेंट अकाउंट खोलते समय उसमें अपलोड किए जाते हैं।
1. सबसे पहले एक अच्छा ब्रोकर सेलेक्ट करें
पहले आपको एक ब्रोकर को सेलेक्ट करना है उसमें अपना एक डीमैट अकाउंट खोलना है।
- Zerodha
- Angel One
- Upstox
कुछ सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ब्रोकर है जो हम खुद भी इस्तेमाल करते हैं
2. डिमैट और Trading अकाउंट खोलें
Angel One पर डिमैट और Trading अकाउंट खोलने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होगी–
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Note – आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ताकि बाद में जब आप अपने Trading अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करें तो कोई दिक्कत ना आए।
3. उस ब्रोकर के ऐप को डाउनलोड करना है
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर ब्रोकर की ऐप को डाउनलोड करना है, डाउनलोड करने के बाद आपको Sign up बटन पर क्लिक करना है
- जिस पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपनी सारी डीटेल्स भरना है जैसे नाम, Date of Birth, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।
- जैसे जैसे आप सारी डिटेल्स भरते जाएंगे अगला पेज खुलता जाएगा जिन पर बाकी चीजें verify करने को बोला जाएगा, जैसे आपको अपने फोन से फोटो खींचकर वेरीफाई करना होगा, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
- एक बार जब सभी चीजें verify हो जाती हैं तो 24 Hours के अंदर आपके ईमेल आईडी पर Login details और client ID भेज दिया जाएगा जिसकेे द्वारा आप Upstox app में लॉगिन करके ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
- अब आपका डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुल चुका है. अब आपको आपके ईमेल आईडी पर जो login details भेजी गई है उसे Angel one में enter करके login करना है।
- अब आपको शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए अपने बैंक अकाउंट को ट्रेडिंग अकाउंट से लिंक करना होगा क्योंकि उसी के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा send और recieve कर पाएंगे।
Note – आप अपना वही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करें जो आपके आधार कार्ड और अकाउंट नंबर से लिंक है।
4. डिमैट अकाउंट में पैसा ऐड करें
- बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपको Angel One app के अंदर अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code डालकर वेरीफाई करना होगा. अब आप ट्रेडिंग करने के लिए पैसा add कर सकते हैं जिसकी detail आपको अगले स्टेप में मिलेगी।
- ऊपर दिए गए सभी steps कंप्लीट करने के बाद आपको अपने ब्रोकर ऐप में जाकर ‘Add fund‘ पर क्लिक करना है और वह अमाउंट डालना है जितना पैसा आप ऐड करना चाहते हैं।
- बैंक अकाउंट के अलावा आप नेट बैंकिंग / UPI Id की मदद से भी Trading Account में पैसा Add कर सकते हैं।
- आपका खाता खुल चुका है अब आप जो भी स्टॉक में Trading करना चाहते हैं कर सकते हैं।

Note – यदि आप Trading सीखना चाहते हैं तो आप हमारा टेलीग्राम ज्वाइन कर सकते हैं वहां पर हम फ्री में Trading सिखाते भी हैं।
Warning – एक बात हमेशा याद रखेगा Trading करते समय Angel One में और Upstox में Margin Trading Facility ( MTF ) की सुविधा दी होती है कृपया आप सभी लोग उसका इस्तेमाल न करें खासकर एसी मार्केट में जब बाजार Bearish हैं और स्टॉक नीचे की साइड गिर रहे हो उसमें क्या होता है जब आप Margin Trading Facility ( MTF ) का इस्तेमाल करते हैं इसमें उनका ब्याज दिन प्रतिदिन लगता रहता है और आप बाजार से उस पैसे के माध्यम से प्रॉफिट नहीं कमा पाते हैं जिस वजह से आपको नेट में लॉस देखने को मिलेगा इसलिए Margin Trading Facility ( MTF ) का इस्तेमाल मत कीजिएगा

